सीएम राईज स्कूल में पुलिस ने दी छात्र छात्राओं को जानकारी
साईखेडा। सी एम राइज स्कूल साईखेडा मे पुलिस विभाग कि टीम के द्वारा छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों से बचने के उपाय बताये। आरक्षक रश्मि राजपूत ने गुड टच, बैड टच एतव महिला हेल्पलाइन के बारे मे बताया। इस अवसर पर ए एस आई सुरेश गोस्वामी ने आनलाइन हो रही ठगी के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर शाला के प्रभारी प्राचार्य वेनीशंकर पटेल ने टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में धर्मेन्द्र बर्मा, भानु राजपूत, अखलेश मेहरा, जी एस मेहरा, मनीष तिवारी, हरगोविंद पटेल, दुर्गेश शुक्ला, भाईजी चौधरी मौजूद रहे