ADITI NEWS
सामाजिक

सागर(केसली)विश्व महिला दिवस पर हैंड वॉश देकर महिलाओ का सम्मान किया

सागर(केसली) विश्व महिला दिवस पर ग्राम की महिलाओं को कार्य शाला लगा करपर्सनल हाइजीन के बारे मे बताया ओर हैंड वॉश दिए हाथ में
स्वच्छ भारत के अंतर्गत स्वच्छता का संदेश दिया एवं हैंड बॉस करने का सही तरीका बताया गया।केसली ब्लॉक के ग्राम पठा कला में उप स्वास्थ्य केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर शिवानी राहुल चौरसिया ने कार्यशाला लगाकर महिलाओं को पर्सनल हाइजीन मेंटेन करने के बारे में बताया कि कैसे अपनी हाइजीन को मेंटेन रखें एवं पर्सनल हाइजीन मेंटेन करने से क्या फायदा होता है एवं अनोखे तरीके से महिलाओं का मान सम्मान किया । उनको हैंडवाश वाटकर एवं महिलाओं का सम्मान किया हैंडवाश बैठकर स्वच्छता का संदेश दिया केसली ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र पठा कला ग्राम में अनोखे तरीके से महिलाओं को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में एवं आंगनबाड़ी में महिलाओं को हैंडवाश बांट कर सम्मान किया व जागरूक किया । विश्व महिला दिवस पर एवं सभी से अनुरोध किया की सभी साफ सफाई का ध्यान रखें क्योंकि यदि हम अपने शरीर की साफ-सफाई रखेंगे तो ही हम स्वस्थ रहेंगे।

Aditi News

Related posts