26.1 C
Bhopal
September 30, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

सागर,समस्त अनुविभागीय अधिकारी खरीफ उपार्जन केंद्रों की मानिटरिंग करें-कलेक्टर

सागर । समस्त अनुविभागीय अधिकारी खरीफ उपार्जन केंद्रों की सतत मॉनिटरिंग करें एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने रविवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा, एसडीएम श्री पवन बारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि, समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम 8 दिसंबर एवं कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिये कि धान की सफाई के लिए मंडी प्रशासन द्वारा संसाधन उपलब्ध कराए जावें एवं बारदाना, पुराना एवं जमा की स्थिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने पात्रता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण हेतु समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि राशन दुकान पर जाकर स्वयं उसकी मानिटरिंग करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने  समर्थन मूल्य पर धान , ज्वार एवं बाजरा खरीदी , धान मिलिंग, रबी -21 हेतु यूरिया खाद उपलब्धता, कानून व्यवस्था, मिलावट से मुक्ति अभियान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नवीन पात्रता पर्ची धारी हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पथ विक्रेता उत्थान योजना ( शहरी एवं ग्रामीण ), स्व सहायता समूह का सशक्तिकरण, त्यौहार एवं कोविड -19 के संबंध में निर्देश, एक जिला एक उत्पाद योजना के क्रियान्वयन के संबंध में, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन पोर्टल पर परिसंपति की जानकारी अद्यतन दर्ज करना, समस्त नगरीय निकार्यो में एकल खाता प्रणाली लागू करने के संबंध में,  जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों में रखी हुई अनुपयोगी राशि, बिजली आपूर्ति की समीक्षा तथा विद्युत ट्रान्सफार्मर को बदलने से संबंधित,  दिनांक 13 नवम्बर 2020 को आयोजित कान्फ्रेंस में प्रदत्त निर्देशों का पालन प्रतिवेदन, आयुष्मान भारत कार्यक्रम – निरामयम मध्यप्रदेश योजना, आबादी सर्वे ( स्वामित्व योजना ), आत्मनिर्भर म.प्र . पोर्टल एवं डेशबोर्ड की लॉचिंग एवं उससे संबंधित निर्देश, मनरेगा अंतर्गत किये गये कार्य की मजदूरी का भुगतान न किया जाना,  प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) -स्वीकृत आवास की राशि प्रदान, मुख्यमंत्री जनकल्याण ( संबल ) योजना – योजनांतर्गत प्रसूति सहायता राशि, राज्य बीमारी सहायता संबंधित,  मध्यप्रदेश असंगठित शहरी, ग्रामीण कर्मकार मण्डल संबल योजना से संबंधित, सड़कों के सुधार, गढढा भरण, मरम्मत, रोड डिवाईडर की मरम्मत आदि  की भी समीक्षा की।
 

Related posts