सागर गढ़ाकोटा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ाकोटा आगमन के दौरान मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव एवं मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव की अगुवाई में 2 किलोमीटर लंबा रोड शो आयोजित किया गया। जिसमें 64 स्थानों पर पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में पूरे समय पुष्पों की पंखुड़ियों से लगातार स्वागत किया जाता रहा। इस अवसर पर सहकारिता लोक सेवा प्रबंधन एवं सागर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया , जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, गौरव सिरोठिया शैलेश केशरवानी सहित हजारों की संख्या में जन समुदाय मौजूद था।


