साईंखेड़ा. स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर परिषद साईंखेड़ा के द्वारा विभिन्न मापदंडों के आधार पर किए गए “स्वच्छ सर्वेक्षण 2021” मैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा को स्टार रेटिंग -वन मैं सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साईंखेड़ा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आदित्य रघुवंशी ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस दौरान डॉ राजेश चौकसे मेडिकल ऑफिसर कोविड, डॉ तरुण तिवारी सीएचओ , कमलेश पटेल, नेत्र सहायक अहिरवार जी,सत्येंद्र भाटी, सुपरवाइजर साहू जी सहित अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे। बीएमओ डॉक्टर जगदीश वर्मा ने साईंखेड़ा अस्पताल के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई दी।