चाय पर चर्चा उपरांतः मनीष राय के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना की सालीचौका में शुरुआत
सालीचौका नरसिंहपुर गत दिवस सुरेश भैय्या राय के निवास पर नगर कांग्रेस के बरिष्ठ, प्रतिष्ठित कांग्रेस जनों,कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ मप्र कांग्रेस कमेटी महसचिव मनीष राय (छोटूभैया) ने कांग्रेस की मजबूती और नारी सम्मान योजना तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।। क्षैत्र मे नारी सम्मान योजना के तहत अवधेश चौकसे दिये गये सुझाव पर सर्वसम्मति विचार विमर्श किया गया तथा गाडरवारा विधानसभा के अंतर्गत सालीचौका में प्रत्येक वार्ड व क्षैत्रीय ग्रामो में घर घर जा कर फार्म भरावाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत् प्रदेशाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार गत 2जुलाई को नगर परिषद सालीचौका के वार्ड नं.14 से शुरुआत कर लगभग 600 नारी शक्तियों के कांग्रेस की नारी शक्ति योजना तहत फार्म भरे गये।इस दौरान बरिष्ठ प्रतिष्ठित कांग्रेस कार्यकर्ता,पदाधिकारी व नारी शक्ति मौजूद रहें ।