सिहोरा जिला ही सिहोरा का सच्चा विकास,सिहोरा विकास यात्रा में लगे सिहोरा जिला के नारे
सिहोरा बस स्टैंड में आयोजित विकास यात्रा की सभा स्थल पर लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के सदस्यों ने “जिला सिहोरा अबकी बार” के नारे लिखी दपतियों को सड़क के दूसरे छोर पर रहकर दिखाने का प्रयास किया।मंच पर विकास की बातें करते जबलपुर सांसद राकेश सिंह,विधायक नंदनी मरावी,पूर्व विधायक दिलीप दुबे सहित अनेक भाजपाई इस घटना से सहम से गए।समिति के सदस्यों ने “तुम्हे दिया है तुम्ही से लेंगे,जिला सिहोरा अबकी बार के लगातार नारे लगाए।कार्यक्रम के बाद सांसद राकेश सिंह ने प्रदर्शन कर रहे समिति के सदस्यों से बुलाकर बात की।सांसद ने कहा कि मैं स्वयं सिहोरा जिला के विषय मे मुख्यमंत्री जी बात करूँगा और आ रही दिक्कतों के निराकरण की पहल करूँगा।वहीं आंदोलनकारियों ने दोहराया कि सिहोरा जिला बनने वे सरकार तक अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से पहुंचाते रहेंगे।
इस दौरान समिति के नागेन्द्र क़ुररिया,अनिल जैन,विकास दुबे,रामजी शुक्ला,रामलाल साहू,अजय विश्वकर्मा, मोहन सोंधिया,गौरी राजें,सुशील जैन सहित अनेक सिहोरावासी मौजूद रहे।
नरेश जैन सिहोरा