33.8 C
Bhopal
April 19, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

सिहोरा में दिन दहाड़े 4 लाख 75 हजार रू. लूटे, हवाईफायर कर भागे लुटेरे

सिहोरा । क्षेत्र में उस वक़्त सनसनी फैल गई जब बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कर्मचारी से लूट की घटना हो गई। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के दौरान हवाई फायर भी किया। बताया जा रहा है कि झंडा बाजार निवासी पीयूष बिलैया का कर्मचारी मंजू यादव मोटरसाइकिल से आईसीआईसीआई बैंक पैसे जमा कराने जा रहा था इसी दौरान सिहोरा एसडीओपी के बंगले से चंद कदमो की दूरी पर दो लुटेरों ने जो मोटरसाइकिल पर सवार थे उन्होंने मंजू यादव को रोका, हवाई फायर किए और मंजू यादव की गाड़ी में रखे 4 लाख 75 हजार लेकर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सिहोरा थाना अंतर्गत शिव मंदिर बाबा ताल के सामने की है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

Aditi News

Related posts