28.1 C
Bhopal
February 15, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

सीसीएल प्रशिक्षण में छाया रहा साईंखेडा विकास खंड,अनेक शिक्षको ने की सहभागिता 

गाडरवारा,सीसीएल प्रशिक्षण में छाया रहा साईंखेडा विकास खंड,अनेक शिक्षको ने की सहभागिता

गाडरवारा। गत दिवस शासन की मंशानुसार नवीन शिक्षा नीति के तत्वाधान में हाई स्कूल के छात्रों में जीवन कौशल विकास करने के उद्देश्य से ‘सतत एवं व्यापक अधिगम मूल्यांकन ‘ पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया ।प्रशिक्षण में विकास खंड-साईखेडा के पंद्रह हाई स्कूलों से दो-दो शिक्षक शामिल हुए जिनमे शास हाई स्कूलबांसखेड़ा,दैतपौन,डुगरिया,मेहरागाव,पीपरपानी,चिरहकला,सिरसिरी,विछुआ , झाझनखेड़ा, पिपरिया कला, निवारी, दहलबाड़ा, निमावर, भटेरा, बरहटा के शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में के॰ के॰ राजौरिया, डाॅ॰मंजूला शर्मा, आलोक शर्मा ने सहभागिता दी। प्रशिक्षण में कमलेश कुमार विश्वकर्मा हाई स्कूल बांसखेड़ा ने निबंध लेखन व पेंटिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्राफ्ट मे महेन्द्र सिंह पटेल, रूप सिंह कुशवाहा शिक्षक दैतपौन एवं डुगरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। झाझनखेडा से रत्नेश विश्वकर्मा ने आई क्यू टेस्ट में पुरूस्कार अपने नाम दर्ज करवाया। सभी प्रशिक्षण पाने वाले शिक्षक साथियों को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन एवं रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल ने बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।

Aditi News

Related posts