सीहोर।सिविल सर्जन से मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन की अभिनव योजना जनहितकारी योजनाओं में शामिल मातृत्व कल्याण की योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए प्रत्येक गांव में प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वहां पर पदस्थ सीएचओ एवं एएनएम को और बेहतर तरीके से तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए जिला चिकित्सालय में प्रथम बैच एसबीआई स्किलड बर्थ अटेंडेंस प्रशिक्षण 9 नवंबर से 25 नवंबर को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण अंतर्गत प्रसव की जटिलता है और सामान्य प्रसव को और बेहतर सुरक्षित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में एवं डॉक्टर सर्जन डॉक्टर आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में डॉ, सुजाता परमार डॉ रचना राजपूत, श्रीमती संजू लता भार्गव के तकनीकी मार्गदर्शन में आज संपन्न हुआ। जिसमें श्यामपुर विकासखंड के साथ चुनाव एवं एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया जिनको सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से लेकर रूम ऑपरेशन थिएटर न्यूबॉर्न केयर कॉल में प्रशिक्षण दिया गया। इसके खास बात यह रही कि प्रत्येक प्रश्न आरती को प्रशिक्षण के दौरान तीन तीन सामान्य प्रसव स्वतंत्र रूप से कराए गए।