25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

सीहोर,संभाग आयुक्‍त श्री कविन्‍द्र कियावत पहुंचे नसरूल्‍लागंज के ग्राम भिलाई और मनासा

सीहोर। संभाग आयुक्‍त श्री कविन्‍द्र कियावत नसरूल्‍लागंज विकास खण्‍ड के भिलाई ग्राम पहुंचे जहां 20 दिसंबर को मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्‍तावित वनाधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिये एवं तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद ग्राम मनासा में पहुंचकर चौपाल लगाकर स्‍थानीय लोगों की समस्‍याओं को सुनकर समस्‍याओं का समाधान किया। इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री अजय गुप्‍ता जिलापंचायत सीईओ श्री हर्ष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्‍लागंज श्री डी.एस. तोमर सहित अन्‍य अधिकारी,  जन प्रतिनिधि एवं ग्रीमीण उपस्थित थे।

Aditi News

Related posts