कलेक्टर श्री अजय गुप्ता ने सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने प्रसव पूर्व पंजीयन अनमोल एप मे एंट्री नहीं होने के कारण 10 सेक्टर सुपरवाइजरों की 1 वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इछावर नगरीय, मैना, बुदनी, रामनगर,नसरुल्लागंज, कोठरी, जावर, मेहतवाड़ा, बकतरा एवं भवरा के सेक्टर सुपरवाइजरों के विरुद्ध यह कार्यवाही की जाएगी।