35.1 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
मनोरंजन

सीहोर की कु.बुशरा गौरी खान ने 1500 मीटर दौड़ में नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड “सफलता की कहानी”

सीहोर। छात्रा कुमारी बुशरा गौरी खान द्वारा 10 फरवरी को गुवहाटी (आसाम) में आयोजित 36वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चेम्पियनशिप 2021 में अंडर 18 बालिका वर्ग के अंतर्गत 1500 मीटर दोड़ 4 मिनट 53 सेकेंड में पूरी कर स्वर्ण पदक जीता। उल्लेखनीय है कि पचामा निवासी गफ्फार खान व शहनाज गौरी की पुत्री  कक्षा 11 में पढ़ने वाली कुमारी बुशरा सीहोर की उड़नपरी के नाम से प्रसिद्ध है। 2019 में 35 वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्नियनशिप में 6.24 मिनट में 2000 मीटर लंबी रेस को पूरी कर नेशनल रिकार्ड बनाकर मध्यप्रदेश व सीहोर जिले का नाम रोशन किया था। बुशरा ने पूर्व में भी कई नेशनल व स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त किये हैं।
   कुमारी बुशरा की इस उपलब्धि पर द ऑक्सफोर्ड हायरसेकेण्डरी स्कूल की प्राचार्या डॉ.बीना जे कुरियन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.पी.एस. बिसेन, सहित अन्य विद्यार्थियों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  
 

Aditi News

Related posts