सी एम राइज साईंखेड़ा में सतपुड़ा सदन बना विजेता
गाडरवारा। गत दिवस सतत और व्यापक अधिगम तथा मूल्यांकन गतिविधियों के अंतर्गत सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में गौरवमयी भारत थीम के अंतर्गत वैज्ञानिक परियोजनाओं और गतिविधियों पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय का सतपुड़ा सदन अव्वल आया। इसके पूर्व विज्ञान विषय पर लेखन प्रतियोगिता में विंध्याचल सदन अव्वल था। विद्यालय के सी सी एल ई प्रभारी मनीष शंकर तिवारी ने बताया कि धीरेंद्र चतुर्वेदी, उप संचालक लोक शिक्षण भोपाल के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी एस एल धुर्वे और रमसा प्रभारी जी एस पटेल के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसके लिए सी एम राइज विद्यालय साईंखेड़ा में कक्षा 9 से 12 तक सभी विद्यार्थियों को कक्षा वार चार सदनो में विभाजित किया गया है। जिनके प्रभारी और सहायक प्रभारी विद्यालय के शिक्षक ही हैं। संस्था के प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया कि सी सी एल ई गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति के सामूहिक प्रयास तो होते ही हैं बल्कि इससे विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुण भी विकसित होते हैं जो उनके शैक्षणिक विकास में सहायक होते हैं।