28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
देशशिक्षा

सी एम स्कूल में परीक्षा परिणाम घोषित हुए

पचमढ़ी,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी एम राइज में स्थानीय परीक्षाओं कक्षा-1 ली से 7वी तक के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए।(5वी छोड़कर) इस अवसर पर पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला अहिरवार सहित बहुत संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।
सर्वप्रथम सरस्वती जी के पूजन अर्चन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, स्वागत बेला के पश्चात परीक्षा परिणामों की घोषणा का दौर प्रारंभ हुआ, जिसमें कक्षा 1- ली से 7 वी तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को अंकसूची वितरण सहित पुरस्कृत भी किया गया। सभी कक्षाओं के समस्त विद्यार्थियों ने कक्षोन्नति प्राप्त किये। इसके पश्चात विगत दिनों में आयोजित सृजन कार्यक्रम और संस्कृति ज्ञान परीक्षा के प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।
विचार अभिव्यक्ति के अंतर्गत उपप्राचार्य मनीष गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षिका सविता साहू, आर.एन.श्रीवास,ज्योति यादव यादव ने विद्यालय की विशेषताओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। समस्त उद्घोषणाएं एवं संचालन शिक्षक संजय टिकार और पल्लवी साहू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
परिणाम घोषित होने के पश्चात सभी अभिभावकों ने विद्यालय का भ्रमण करके विगत वर्ष की उपलब्धियों के अभिलेख और फोटोग्राफ देखे एवं स्मार्ट क्लास , स्मार्ट वोर्ड को समझा जिसकी समस्त प्रक्रिया कम्प्यूटर आपरेटर इश्तियाक ख़ान द्वारा समझाई गयी।आभार राजेश सूर्यवंशी द्वारा किया गया।
बच्चों में अच्छे परिणाम को लेकर काफी हर्षोल्लास देखा गया।

Aditi News

Related posts