ADITI NEWS
क्राइम

सुआतला पुलिस ने 121 किलोग्राम अवैध गांजा किया गया जप्त

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे ‘‘मादक पदार्थ के व्यापार पर प्रहार’’ अभियान के तहत कार्यवाही चैाकी बरमान, थाना सुआतला पुलिस द्वारा 121 किलोग्राम अवैध गांजा किया गया जप्त।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध नशीली पदार्थो एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध सक्रीयता से पतासाजी कर कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध नशीली पदार्थो एवं अवैध शराब का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों का वाहन हो गया था दुर्घटना ग्रस्त:-
चैाकी बरमान, थाना सुअताला में दिनांक 24.01.2021 को चैाकी बरमान में सूचना प्राप्त हुयी कि एनएच 44 रोड ग्राम बिजली के पास पुलिया पर एक कार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचनाकर्ता द्वारा संदेह व्यक्त किया कि उक्त वाहन में कुछ संदेहापद पैकेट रखे हुए है जिन्हे वाहन में सवार लोगों द्वारा छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चैाकी बरमान से सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद यादव, आरक्षक रामानंद पांडे, आरक्षक शुभम कौशिक, आरक्षक राम राज वर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र ठाकुर, सैनिक असलम की टीम गठित कर शासकीय वाहन से घटनास्थल रवाना किया जाकर सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया।
मौके से फरार हो गए थे अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी:-
सूचना अनुसार घटनास्थल पर पुलिस टीम के स्थल पर पहुचनें पर एक दुर्घटना ग्रस्त वाहन दिखायी दिया जिसका क्रमांक सीजी 04 एल डब्ल्यू 9824 क्षतिग्रस्त अवस्था में मिला वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में कोई व्यक्ति नहीं मिला दुर्घटनाग्रस्त वाहन की गहनता से तलाशी लेने पर वाहन के बीच वाली सीट में 2 पैकेट पीछे वाली सीट पर 15 पैकेट एवं डिक्की में 8 पैकेट कुल 25 पैकेट खाकी पीले रंग टेप लिपटे हुए मिले उक्त पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजे की गंध आ रही थी।
प्रकरण में समस्त वैधानिक प्रिकिया के बाद जप्त किए गए 25 पैकेट को समरस किया एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू से मादक पदार्थ का वजन किया गया जो कुल 121 किलोग्राम पाया गया। प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 121 किलो ग्राम, वाहन क्रमांक सीजी 04 एल डब्ल्यू 9824 छतिग्रस्त अवस्था में एवं एक मोबाइल काले रंग का जिसमें सिम तथा बैटरी नहीं है को जप्त किया गया एवं सील बंद कर नमूना पंचनामा तैयार किया गया।
प्रथम दृष्टया वाहन मालिक के विरूद्ध दर्ज किया गया है अपराध पंजीवद्ध:-
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त दुर्घटना ग्रस्त वाहन की तस्दीक उपरान्त प्रथम दृष्टया वाहन मालिक के विरूद्ध थाना सुआतला में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 8/20 , 8/20 (क), (ख) एनडीपीएस एक्ट एवं 279 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है।
अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी है विशेष टीम:-
चैाकी बरमान, थाना सुआतला अंर्तगत अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त वाहन के दुर्घटना ग्रस्त होने पर अवैध गांजे के व्यापार का खुलाशा होने पर एवं तस्करी में लिप्त आरेापियों के फरार होने पर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मेहन्ती मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुआतला, कमलेश चेारिया, चैाकी प्रभारी बरमान अनिल भगत एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों का टीम का गठन कर आरोपियों की जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए है।

Aditi News

Related posts