19.5 C
Bhopal
December 4, 2024
ADITI NEWS
Uncategorized

सेवानिवृत्ति पर दी विदाई


गाडरवारा। समीपी ग्राम बगदरा की शासकीय माध्यमिक शाला बगदरा में भृत्य श्रीमती प्रभाबाई राजपूत को शासकीय सेवा पूर्ण होने पर विद्यालय परिसर में आयोजित सादे विदाई समारोह में अतिथियों की उपस्थिति में विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित शिक्षको ने श्रीमती राजपुत को शाल, श्रीफल , गीता एवं उपहार भेंट करते हुए सेवानिवृति पर शुभकामनाएं दी । उल्लेखनीय है की श्रीमती प्रभाबाई राजपूत ने संपूर्ण शासकीय सेवा शासकीय माध्यमिक शाला बगदरा में ही पूर्ण की है। इस अवसर पर बीआरसी चंदन शर्मा, बीएसी संदीप स्थापक, सीएसी मो अपसार खान, दीपक स्थापक, प्रधानपाठक टीकाराम कोरी, राजेन्द्र गुप्ता,मदनगोपाल चौधरी, अनिल पटैल, मधुसूदन पटैल, रामवती पट्टावी सहित देवेंद्र राजपूत , वीरेंद्र राजपूत, हरिराम साहू, संजय साहू उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts