साईंखेड़ा। साईंखेड़ा की सोसाइटी में तीन माह का निशुल्क राशन दिया जा रहा है जिसमें साईंखेड़ा नगर परिषद की सोसायटी के सेल्समैन के प्रयासों से लोगो मैं जागरूकता दिख रही हैं । सभी लोग शासन प्रशासन द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते दिखाई दे रहे हैं । कहीं कही की सोसाइटी में तो नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं , लोगो मैं अफरा तफरी लंबी भीड़ लगी हुई है लेकिन साईखेड़ा की सोसाइटी में लोगों में जागरूकता दिख रही है। सोशल डिस्टेंश 2 गज दूरी माक्स जरूरी का पालन करते दिखाई दे रहे हैं ,वही साईंखेड़ा सोसायटी के सेल्समैन साकेत लमानिया द्वारा लगातार लोगों को समझाइश दी जा रही है कि शासन प्रशासन की गाइडलाइन का सभी लोग पालन करें एबं सभी लोगो से सेल्समैन द्वारा अपील की गई हैं कि सभी लोग मार्क्स लगाकर ही राशन लेने आए ।