गाडरवारा। 4 जून शुक्रवार को स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षको व उनके परिवारजनों के लिए जिला कलेक्टर वेदप्रकाश एवं डीईओ अरुण इंग्ले द्वारा बीटीआई स्कूल गाडरवारा में कोविड 19 से बचाव हेतु टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। तत्सबन्ध में नगर के टीकाकरण प्रभारी डॉ विजय ठगेले से मिली जानकारी के अनुसार बीटीआई स्कूल में सुबह साढ़े 9 बजे से शिक्षको व उनके परिजनो को कोविशील्ड वेक्सीन के 200 डोज लगाए जाएंगे। बीईओ श्रीमती सुनीता पटैल एवं बीआरसी चंदन शर्मा ने शिक्षको से उपस्थित होकर टीकाकरण करवाने की अपील की है।
previous post