28.2 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
शिक्षा

स्थानीय परीक्षाओ के परिणाम घोषित 

स्थानीय परीक्षाओ के परिणाम घोषित

गाडरवारा। गत दिवस सत्र समाप्ति के अंतिम दिन क्षेत्र की शासकीय शालाओ मे स्थानीय परीक्षाओ के परिणाम शिक्षको द्वारा घोषित करते हुए छात्र छात्राओं को अंकसूचियों का वितरण किया गया । क्षेत्र के साईंखेड़ा, चीचली, चांवरपाठा ब्लॉक की शालाओं में कक्षा 1 ,2, 3, 4, 6, 7, 9 और 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। 5 और 8 वी की परीक्षा के परिणाम की फीडिंग पोर्टल पर जारी है जल्द रिजल्ट घोषित कर अंकसूचियों का वितरण किया जाएगा। शनिवार को सांईखेड़ा बीआरसी गिरीश पटैल एवं बीएसी संदीप स्थापक ने ग्राम बमौहरी कला में प्रधानपाठक नगेन्द्र त्रिपाठी की उपस्तिथि में छात्र छात्राओं को अंकसूचियों का वितरण किया। परीक्षा परिणामो की घोषणा पर छात्र छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया

Aditi News

Related posts