22.7 C
Bhopal
January 24, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

(हटा)दमोह,शरद पूर्णिमा पर जन्‍म लेने वाले नवजात को मिलेगा गिफ्ट पैकेट,अस्‍पताल प्रबंधन को सौपे गिफ्ट पैकेट

(हटा)दमोह,राष्‍ट्रीय संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के अवतरण दिवस पर नगर के सिविल अस्‍पताल में जन्‍म लेने वाले हर नवजात शिशु को गिफ्ट उपहार पैकेट व खिलौने प्रदान किये जायेगें, ये सारे गिफ्ट पैकेट आज युवा के द्वारा सिविल अस्‍पताल प्रबंधन को सौंपे गये ।विवेक जैन रजपुरा ने बताया कि आचार्य श्री का ७६ वां जन्‍मदिवस यादगार बनाने के लिए नगर में विविध कार्यक्रम रखे गये है । उसी श्रृंखला में यह उपहार दिये जा रहे है जो कि १९ अक्‍टूबर की रात १२ बजे से २० अक्‍टूबर की रात १२ बजे तक जितने शिशुओं का जन्‍म होगा उन्‍हे उपहार प्रदान किये जायेगें । जैन युवा मिलन के महामंत्री आदित्‍य सिंघई ने बताया कि नगर में आचार्य श्री की सुयोग्‍य शिष्‍या आर्यिका रत्‍न श्री गुणमती माता जी का ससंघ पावन वर्षायोग चल रहा है ।धर्म की धारा निरंतर बह रही है, आचार्य श्री के संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए ये आयोजन किये जा रहे है ।
मेडीकल आफीसर डा. सौरभ जैन ने युवाओं का आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि ये आयोजन सदैव प्रेरणादायक होते है, इस अवसर पर संजय जैन, एडवोकेट विपुल, विनोद वर्मन, प्रभांशु, आदित्‍य, विवेक, अंचल, अरविन्‍द नेमा, स्‍टाफ नर्स संगीता सालोमन, नीमा सिसोदिया आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts