हरदा। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु आज घंटाघर चौराहे से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार आज नागरिकों को कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश देने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष श्री दीपक शर्मा, कलेक्टर श्री संजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री मनीष कुमार अग्रवाल सहित शांति समिति सदस्यों जनप्रतिनिधियों अधिकारियों एवं आम जनों ने हिस्सा लिया।