हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने आज जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों के ग्रामों में पेयजल संकट के निदान हेतु पेयजल टैंकर वितरित किए। उन्होंने हरदा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रैसलपुर के ग्राम गुठानिया, पारधीढाणा, ग्राम पंचायत बीड के ग्राम बीड़, ग्राम पंचायत धनगांव के ग्राम धनगांव गौशाला, ग्राम पंचायत बेसवा के ग्राम बेसवा तथा ग्राम मालपौन, ग्राम पंचायत मांगरूल के गांव ग्राम गौला, ग्राम पंचायत सीगोंन के ग्राम मैदा तथा ग्राम पंचायत भादूगांव के ग्राम देवास के लिये 07 मार्च 2021 रविवार को जनपद पंचायत हरदा से वितरित किये।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पेयजल टैंकरों का उपयोग पेयजल संकट के निवारण हेतु किया जाए। ग्रीष्म काल में पेयजल टैंकरों का भरपूर उपयोग कर पेयजल समस्या का निवारण करें। किसी भी स्थिति में पेयजल टैंकरों का उपयोग अन्य कार्यों में न किया जाए।
next post