25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हरदा,बाल संरक्षण समिति के प्रयासों से रुका बाल विवाह

हरदा। वार्ड क्रमांक 3 खिरकिया में बाल संरक्षण दल द्वारा 24 अप्रैल 2021 को एक बाल विवाह रुकवाया । बालिका की आयु स्कूल की मार्कशीट के अनुसार 4 अक्टूबर 2003 थी और विवाह की दिनांक 26 अप्रैल 2021 निर्धारित की गई थी। उपस्थित परिजनों को सेक्टर पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास श्रीमती सरिता सरयाम खिरकिया ने बाल विवाह के नुकसान बताएं और 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि बाल विवाह की शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर भी की जा सकती है। म.प्र. शासन महिला एवं बाल विकास के निर्देश अनुसार वार्ड स्तर पर भी बाल संरक्षण समितियो का गठन किया गया है, जो बाल संरक्षण मुद्दों पर कार्य करेगी।
              समेकित बाल संरक्षण योजना (आई.सी.पी.एस.) अंतर्गत गठित वार्ड स्तरीय बाल सरंक्षण समितियो की सचिव सेक्टर पर्यवेक्षक महिला बाल विकास को बनाया गया है। बाल विवाह की रोकथाम परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास वन्दनवाला सिंह खिरकिया के मार्गदर्शन में किया गया।

Aditi News

Related posts