24.1 C
Bhopal
October 3, 2023
ADITI NEWS
सामाजिक

हरदा-कलेक्टर ने मोक्षधाम एवं कचरा संग्रहण केंद्र का किया निरीक्षण

हरदा/कलेक्टर संजय गुप्ता के द्वारा खेड़ी महमूदाबाद स्थित मोक्षधाम का भ्रमण किया। उन्होंने मोक्ष धाम में उपलब्ध व्यवस्था एवं सुविधाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु नगरपालिका के सीएमओ को निर्देश दिये। उन्होने कहा कि व्यवस्था को देखने के लिए कमेटी का गठन होगा।  जन समुदाय  एवं दानदाताओं के द्वारा राशी का संग्रहण कर सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। मोक्ष धाम में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हरदा शहर में पॉलिथीन बीनने वाले परिवारों के सदस्यों को  स्व सहायता समूह के माध्यम से जोड़कर उन्हें कचरा कार्य में प्रशिक्षित कर उनके आर्थिक विकास के कार्य किए जाएंगे। रिछारिया कचरा संग्रहण केंद्र पर आधुनिक कचरा संग्रहण केंद्र की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर के द्वारा सीएमओ नगर पालिका हरदा को पुणे एवं अन्य शहरों के मॉडलों को जाकर देखने के निर्देश दिए गए।
           भ्रमण के दौरान एडीएम श्री जे.पी. सैयाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राम कुमार शर्मा, एसडीएम श्री श्यामेंद्र जायसवाल, सीएमओ नगर पालिका हरदा एवं नगरपालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts