31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हिंदु उत्सव समिति ने लव जेहाद के विरोध में एवं मनचलों पर कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन

गाडरवारा की हिंदु उत्सव समिति ने लव जेहाद के विरोध में एवं मनचलों के खिलाफ में गाडरवारा एसडीएम व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन । ज्ञापन में मांग की है कि लव जेहाद के विरुद्ध व स्कूल,कालेज एवं कोचिंग क्लासेस के आसपास गलत मानसिकता से चक्कर काट रहे मनचलों एवं विधर्मी लोगों के खिलाफ में मजनूँ एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर नगर के समिति के सभी सद्स्य उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts