गाडरवारा की हिंदु उत्सव समिति ने लव जेहाद के विरोध में एवं मनचलों के खिलाफ में गाडरवारा एसडीएम व थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन । ज्ञापन में मांग की है कि लव जेहाद के विरुद्ध व स्कूल,कालेज एवं कोचिंग क्लासेस के आसपास गलत मानसिकता से चक्कर काट रहे मनचलों एवं विधर्मी लोगों के खिलाफ में मजनूँ एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। इस अवसर पर नगर के समिति के सभी सद्स्य उपस्थित रहे।