31.7 C
Bhopal
October 7, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

होशंगाबाद,अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए – कलेक्टर श्री सिंह कलेक्टर ने किया भोपाल तिराहे का औचक निरीक्षण

होशंगाबाद। शहर में अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। यातायात बाधित होने वाले प्रमुख मार्गो व स्थानों को चिन्हित कर ऐसे मार्गों पर शीघ्र ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुधारे तथा यातायात का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने एसडीएम ,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं सड़क निर्माण से जुड़े विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शुक्रवार 8 जनवरी को भोपाल तिराहे का निरीक्षण कर ट्रैफिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गौर उपस्थित रहें।

भोपाल तिराहे का होगा सौंदर्यीकरण
    कलेक्टर ने भोपाल तिराहे के सौंदर्यकरण किए जाने का कार्य तत्काल प्रारंभ करने निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए। उन्होंने बेतरतीब तरह से लगी गुमठियों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यात्रियों  की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए मार्ग पर रेडियम लगाने के निर्देश सड़क विकास निगम को दिए।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए बनाएं कार्ययोजना
    कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया कि  ट्रैफिक व्यवस्था सुधार के लिए एसडीएम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, थाना प्रभारी यातायात  व्यापारियों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार की जाए एवं उस पर प्रभावी तरीके से अमल करें।
    निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम होशंगाबाद आदित्य रिछारिया, एसडीओपी मंजू चौहान, सीएमओ माधुरी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें

Aditi News

Related posts