25.5 C
Bhopal
September 12, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

होशंगाबाद,एक ही परिवार के तीन लोगो की ट्रेक्टर से कुचलकर की हत्या

होशंगाबाद- जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम आयपा में जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन लोगो की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। हत्या के बाद हत्यारा खुद ही ट्रेक्टर से सिवनी मालवा थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया । बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से ही जमीनी विवाद चल रहा था पर जुताई को लेकर आज विवाद हुआ और उसके बाद ग्राम के ही दूसरे पक्ष के युवक ने तीन लोगों को ट्रेक्टर से कुचलकर मार डाला।
पुलिस अधीक्षक संतोष गौर का कहना –
होशंगाबाद की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम आयपा के दो परिवारों में पुरानी रंजिश इतनी बढ़ गई कि आज एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को ट्रेक्टर से कुचलकर बेरहमी से मार डाला, तीनो की घटना स्थल ग्राम आयपा में ही मौत हो गई, घटना को अंजाम देकर हत्यारा  अनवर खुद ही पुलिस के पास पंहुचा और स्वयं ने जुर्म कबूल कर लिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ग्राम आयपा पहुंची वहीं होशंगाबाद एसपी संतोष गौर भी घटना स्थल पहुंचे। घटना में राजू उर्फ राजेन्द्र, कुँवर सिंह सहित 11 साल के मासूम बच्चे आयुष यदुवंशी की मौत हुई है। फिलहाल मामला पारिवारिक जमीनी विवाद का बताया जा रहा है लेकिन पुलिस जाँच में जुट गई है कि आखिर इतने संघीन मामले के पीछे बजह क्या है और हत्या में कितने लोग शामिल थे।

Aditi News

Related posts