होशंगाबाद। जिला कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन एव मौजूदगी मे आज खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार और उनकी टीम द्वारा रायपुर – बान्द्राभान मे नर्मदा नदी मे हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की। खनिज माफिया द्वारा नदी का तटबंध तोडकर कर नदी का जलप्रवाह रोककर नदी मे रास्ता बनाकर बकायदा अवैध उत्खनन किया जा रहा था जिस पर टीम ने सफलता पूर्वक कार्रवाई की। तत्सबंध मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला ने बताया कि आज बान्द्राभान मे अवैध उत्खनन के विरूद्ध बडी कार्रवाई की गई है।कोई अश्विनी नामक युवक नर्मदा नदी का जल प्रवाह रोककर रास्ता बनाकर अवैध उत्खनन करवा रहा था।जहा पर खनिज विभाग की टीम ने जेसीबी से रास्ता खुदवाकर जल प्रवाह चालू कराया और मौके पर 300 ट्राली रेत यानि कि 100 घनमीटर रेत का अवैध उत्खनन पाया गया।श्री शुक्ला ने बताया कि अश्विनी नामक युवक के विरूद्ध अवैध उत्खनन की कार्रवाई की गई उसके विरुद्ध एफआईआर कराई जायेगी। इस कार्रवाई मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला, खनिज निरीक्षक अर्चना ताम्रकार, सहित खनिज विभाग की टीम मौजूद थी।