होशंगाबाद/शासन के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में मिलावट के खिलाफ कार्यवाही निरंतर जारी है। जिले में राजस्व, नगर पालिका, खाद्य एवं औषधि प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच एवम् सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार 22 नवंबर को एसडीएम होशंगाबाद सुश्री भारती मेरावी के नेतृत्व में होशंगाबाद शहर के सतरस्ता, इंदिरा चौक, कलेक्ट्रेट रोड में स्थित विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की सघन जांच एवं सैंपलिंग की कार्यवाही की गई। आज जांच टीम द्वारा दुकान राजू चौकसे, नामधारी सिंह व सेवाराम सिंह से कुल 9 सैंपल लिए गए एवं इंदिरा चौक स्थित सेवाराम सिंह दुकान से पैकेजिंग डेट अंकित ना होने के कारण 483 लीटर तेल एवं 240 किलो पोहा इस तरह कुल 723 किलोग्राम खाद्य सामग्री जप्त की गई। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 64 हजार 194 रुपए है।
कार्यवाही के दौरान एसडीएम सुश्री भारती मेरावी, नायाब तहसीलदार श्रीमती ज्योति ठोके, मृगेंद्र सिसोदिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बंसल उपस्थित रहे।