होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा मुख्य अतिथ्य में मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र होशंगाबाद में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कैच द रेन कार्यक्रम की शुरूआत की एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के संदेश पटिका का अनावरण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम सहित महिला एवं बाल विकास एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारीगण, तैराकी संघ के राज्य अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीयूष शर्मा, समाजसेवी श्री हंस राय, श्री प्रकाश शिवहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
विधायक डॉ.शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के तेलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा – देश की प्रगति एवं विकास के लिए युवाओं को सहभागी बनाना आवश्यक है। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र खगेन्द्र खॉ ने बताया कि कैच द रेन के तहत जिले के 50 गाँवो में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा एवं 25 गॉवो में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान 30 युवा मण्डलों को खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया।