100 दिवसीय टीबी अभियान नि-क्षय शिविर का हुआ शुभारंभ
नरसिंहपुर।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा देश के 347 चयनित जिलों में नरसिंहपुर जिले को भी शामिल किया गया है। जिले में 100 दिवसीय नि- क्षय शिविर अभियान 7 दिसम्बर से शुरू होकर आगामी 24 मार्च 2025 विश्व क्षय दिवस तक चलाया जायेगा।
100 दिवसीय नि- क्षय शिविर अभियान का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया एवं पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल की मौजूदगी में जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में शनिवार को हुआ। इस दौरान उन्होंने नि-क्षय वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने टीबी मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किये गये। टीबी का उपचार लेकर ठीक हो चुके मरीजों को टीबी चैम्पीयन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि अभियान के तहत जिले के संभावित क्षय रोगियों की पहचान के लिए अधिक से अधिक जांच की जायेंगी। इस दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, धुम्रपान, जेल, वृद्धाश्रम, अनाथालय, रैन बसेरा, आवासीय विद्यालयों, स्लम, उद्योग या अस्थायी आवासीय श्रमिकों की टीबी की स्क्रीनिंग की जायेगी।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह, जिला क्षय अधिकारी, सिविल सर्जन, अन्य चिकित्सक व अस्पताल के कर्मचारी, टीबी चैम्पीयन और टीबी के उपचार रत मरीज मौजूद थे।