जनसुनवाई में आये 114 आवेदन
नरसिंहपुर।कलेक्टर कार्यालय नरसिंहपुर के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 22 अक्टूबर को जिले के विभिन्न स्थानों से पहुंचे लोगों ने कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले को अपनी समस्यायें बताई और आवेदन दिये। कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न आवेदनों का मौके पर भी निराकरण कराया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार व अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह ने भी लोगों की समस्यायें सुनी, आवेदन लिए और समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में 114 आवेदन आये।
30 दिवसीय आवासीय महिला ड्रेस डिसाइनिंग का प्रशिक्षण एक नवम्बर से प्रारंभ
नरसिंहपुर।सेंटर आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में एक नवम्बर से 30 दिवसीय आवासीय महिला ड्रेस डिसाइनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों के लिए होगा। एक बैच के प्रशिक्षण में अभ्यर्थियों की 35 सीट रहेगी।
प्रशिक्षण में प्रवेश लेने के लिए आधार कार्ड (आधार कार्ड के अनुसार 18 से 45 उम्र), 5 वीं पास मार्कशीट, बीपीएल राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, एसईसीसी डाटा व 4 फोटो दस्तावेज होना आवश्यक है। इस दौरान प्रशिक्षकों को नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री, स्टेशनरी, 3 टाइम चाय, नाश्ता, दो टाईम भोजन एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जायेगी।
प्रशिक्षण के उपरांत मुद्रा योजना के तहत हितग्राही के बैंक सेवा क्षेत्र के अनुसार स्व- रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन नि:शुल्क बैंकों में भेजा जायेगा। इस संबंध में सेंटर आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सुभाष वार्ड जिला पंचायत के बाजू में कंदेली नरसिंहपुर व दूरभाष नम्बर 07792- 234355 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यह जानकारी निदेशक आरसेटी नरसिंहपुर ने दी है।