रिपोर्टर राजेश लोधी
251 फीट गहरी गुफा में विराजमान हुए 12 ज्योर्तिलिंग शिवलिंग ग्राम मारेगांव में
साली चौका समीपथ ग्राम मारेगांव में इस समय जहां नवरात्रि पर ग्राम ग्रामवासी मां दुर्गा मां दुर्गा की भक्ति में ली है वहीं ग्राम मारेगांव में शिवाशक्ति दुर्गा उत्सव समिति चांदनी चौक मारेगांव द्वारा 12 शिव ज्योतिर्लिंगों की स्थापना कर एक गहरी गुफा का निर्माण किया है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है क्षेत्र में वहीं हजारों की तादात में श्रद्धालु माता बहने शिव जी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं वहीं गुफा के अंदर 12 शिव ज्योतिर्लिंग विराजमान है समिति द्वारा दो माह से गुफा का निर्माण करने में लग गया और कड़ी मेहनत से समिति के सदस्यों द्वारा इस गुफा का निर्माण किया जहां शिवलिंग शिव पार्वती विराजमान किए गए हैंऔर ग्राम सहावन में व सालीचौका मैं मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है ।