दिनांक 14.05.2022 को सिविल न्यायालय गाडरवारा में आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में समस्त बैंक अधिकारी के साथ बैठक का आयोजन माननीय म.प्र . राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण , जबलपुर के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरसिंहपुर श्री एम ० के ० शर्मा के निर्देशन में एवं तहसील विधिक सेवा समिति गाडरवारा के अध्यक्ष डॉ ० श्रीमति अंजली पारे , द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में दिनांक 14.05.2022 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में आज दिनांक 05.05.2022 को सिविल न्यायालय गाडरवारा में बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई । बैठक में अधिक से अधिक सुलहनीय मामलों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस वितरित करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये गये । बैठक में बताया गया कि नेशनल लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुये लोक अदालत में प्रकरणों का निराकण आपसी राजीनामा से किया जाएगा । उक्त बैठक में श्री श्री आलोक कुमार इलाहाबाद बैंक , सुजीत कुमार ग्रामीण बैंक गाडरवारा , श्री प्रशांत वी सिंह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाडरवारा श्री विजय तवरेसी , कैनरा बैंक गाडरवारा उपस्थिति रहें ।