28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देश

थाना पलोहा अंतर्गत अपृहत 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला विदिशा से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा “आपरेशन मुस्कान“, थाना पलोहा अंतर्गत अपृहत 17 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला विदिशा से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द।

उल्लेखनीय है कि जिला अंतर्गत अपहृत नाबालिग बालिकाओं के प्रकरणों की समीक्षा उपरान्त नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी कर दस्तयाव करने हेतु “आपरेशन मुस्कान“ चलाया जाकर जिला अंर्तगत अपहरण के प्रकरणों में कार्यवाही हेतु विशेष टीमों का गठन किया जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

*17 वर्षीय नाबालिक बालिका को जिला विदिशा से दस्तयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द -* थाना पलोहा, जिला नरसिंहपुर के अपराध क्रमांक 181/23 धारा 363 भादवि के प्रकरण 17 वषीय अपहृता की तलाशी हेतु पुलिस द्वारा किये गये अथक प्रयासों के चलते दिनाँक 14.02.2025 को ग्राम करैया हाट, चौकी खामखेडा, थाना करारिया, जिला विदिशा से सकुशल दस्तयाब कर उसके माता- पिता के सुपुर्द किया गया है।

*नाबालिक बालिका की तलाश एवं पतासाजी में इनकी रही मुख्य भूमिका :-* अपर्हता नावालिक वालिका की दस्तयाबी में थाना प्रभारी, उनि विजय पाल, सउनि हीरालाल आम्रवंशी, आरक्षक अतुल राजनेगी, आरक्षक प्रताप पटेल, म.आरक्षक सुप्रिया गोहिया की मुख्य भूमिका रही है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियो को नगद पुरुस्कार से पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts