26.1 C
Bhopal
June 20, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,,चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त

क्राईम ब्रांच तथा थाना ओमती पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

2 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार,,चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-

(1) नंदकिशोर नामदेव उर्फ नंदू उम्र 46 वर्ष निवासी कुंजडहाई मस्जिद के पास थाना हनुमानताल

(2) मोहम्मद जुनैद उम्र 38 वर्ष निवासी हनुमानताल तालाब के पास थाना हनुमानताल

 

*जप्ती-* चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं अतिरिक्त पुलिस अपराध श्रीमति सोनाली दुबे, तथा नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री सोनू कुर्मी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी ओमती श्री राजपाल सिंह बघेल के नेतत्व में गठित क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की टीम द्वारा 2 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

*घटना क्रमांक-1-* थाना ओमती में दिनॉक 17-5-25 को हेमलता पवार उम्र 62 वर्ष निवासी महावीर कालोनी हाथीताल गोरखपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 3-5-25 को शाम लगभग 7-30 बजे से 8 बजे के बीच कदम संस्था एवं सिद्धि बाला बोस लाईब्रेरी एसोसियेशन जबलपुर द्वारा आयोजित लोक महोत्सव 2025 स्थान बंगाली क्लब करमचंद चौक मे सम्मलित होने गयी थी । अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस आर 2257 को बंगाली क्लब के पार्किंग स्थल पर खड़ी कर कार्यक्रम देख रही थी बाद वापस आने के लिये रात लगभग 9-30 बजे पार्किंग स्थल पर अपनी एक्टिवा लेने आयी देखी उसकी एक्टिवा गायब थी । कोई अज्ञात चोर एक्टीवा चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*घटना क्रमांक-2-* थाना ओमती में दिनांक 19-5-25 को अशरफुल मलिक उम्र 30 वर्ष निवासी अमखेरा रोड़ आयशानगर थाना गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ज्वेलरी बनाने का काम करती है दिनांक 6-5-25 को अपनी हीरो एचएचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एन पी 3210 से जयंती काम्पलैक्स के पास एटीएम के सामने खडा कर मोर्बाल का कव्हर लेने चला गया था। लगभग 1 घंटे बाद वापस आकर देखा उसकी मोटर सायकिल नहंी थी आसपास तलाश किी पता नही चला। कोई अज्ञात उसकी मोटर सायकिल चुरा कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 303 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनॉक 19-5-25 को क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती की संयुक्त टीम द्वारा दौरान वाहन चैकिंग के सी डी डिलक्स मोटर सायकिल के चालक को रोका गया जिसने नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नंदकिशोर नामदेव उर्फ नंदू उम्र 46 वर्ष निवासी कुंजडहाई मस्जिद के पास हनुमानताल बताया जिससे मोटर सायकिल के कागजात के सम्बंध में पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया, वाहन चोरी का होने के संदेह पर थाने लाकर सघन पूछताछ करने पर उक्त वाहन को अपने साथी जुनैद के साथ मिलकर जयंती काम्पलैक्स के पास से चोरी करना स्वीकार करते हुये एक एक्टीवा बंगाली क्लब के पास से चोरी करना बताया तथा चुराई मोटर सायकिल को स्वयं रखना एवं एक्टीवा जुनैद के पास होना बताया, जुनैद उम्र 38 वर्ष निवासी निवासी हनुमानताल को अभिरक्षा मे लिया गया।

मोटर सायकिल एवं एक्टीवा चोरी जाने की रिपोर्ट थाना ओमती में पंजीबद्ध होना पाया गया। दोनों आरोपियों से चुराई हुई मोटर सायकिल एवं एक्टीवा जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को उपरोक्त दोनों प्रकरणो मे विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी पूर्व मे भी कई बार वाहन चोरी में पकड़े जा चुके है।

*उल्लेखनीय भूमिका* – 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये 2 दुपहिया वाहन जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक श्रीराम सनोडिया, प्रधान आरक्षक रामजी पाण्डे, रामसिंह देवेन्द्र, आरक्षक राजवीर, सुनील, शिवसिंह तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, मनीष सिंह, सुतेन्द्र यादव, आनंद तिवारी, आरक्षक प्रीतम उपाध्याय, प्रमोद सोनी, मुकेश की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts