ADITI NEWS
सामाजिक

21 जुलाई को कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री करेंगे 4825.01 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान करेंगे 4825.01 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

नरसिंहपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 21 जुलाई को कृषि उपज मंडी गाडरवारा में आयोजित कार्यक्रम में 4825.01 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 4796.55 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 28.45 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं।

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान गाडरवारा तहसील के अंतर्गत 4434.02 करोड़ रुपये लागत के शक्कर पेंच लिंक परियोजना, सांईखेड़ा ब्लॉक के अंतर्गत 38.36 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 847/ 6-7 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 251 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 37.4 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) सांईखेड़ा भवन, चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत 50.95 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 871/ 7-8 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 262 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 31.4 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) डोभी भवन निर्माण, नरसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत 35.31 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- मानिकपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 906/ 7-1 में लेबल क्रासिंग क्रमांक 278 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, 45.18 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एसडीएम (सीएम राईज) नरसिंहपुर भवन निर्माण, गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 45.84 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर- करकबेल- श्रीधाम मार्ग के रेलवे क्रासिंग क्रमांक 292 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज निर्माण, 42.5 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) गोटेगांव भवन और करेली ब्लॉक के अंतर्गत 35.6 करोड़ रुपये लागत के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राईज) करेली भवन के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 19.76 करोड़ रुपये लागत के इटारसी- जबलपुर सेक्शन के रेलवे के किमी 938/ 3-4 में गोटेगांव बायपास मार्ग पर स्थिल लेबल क्रासिंग क्रमांक 294 पर रेलवे ओव्हर ब्रिज, चांवरपाठा ब्लॉक के अंतर्गत 6.4 करोड़ रुपये लागत के तेंदूखेड़ा में 6 ट्रेड आईटीआई भवन एवं एक नग एफ टाईप, दो नग एच टाईप तथा 4 नग आई टाईप आवास गृहों, गोटेगांव ब्लॉक के अंतर्गत 1.15 करोड़ रुपये लागत के गोटेगांव में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय भवन और नरसिंहपुर ब्लॉक के अंतर्गत 1.14 करोड़ रुपये लागत के अर्द्धशहरी थाना भवन का निर्माण कार्य स्टेशन गंज नरसिंहपुर के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Aditi News

Related posts