28.5 C
Bhopal
January 22, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

251 तुलसी पौधो का वितरण कर दिया अनुपम संदेश

251 तुलसी पौधो का वितरण कर दिया अनुपम संदेश

तुलसी का पौधा कलियुग की संजीवनी है – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा। गत दिवस देवप्रबोधनी एकादशी की पूर्व संध्या पर तुलसी विवाह के अवसर पर स्थानीय नर्मदा कालोनी के शंकर मंदिर मे नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया व पुनीत त्यागी द्वारा 251 तुलसी पौधो का गमले सहित वितरण नागरिकों के लिए किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियो ने कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चन कर किया तदोपरांत अतिथियों का स्वागत रुद्राक्ष माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पर्यावरणविद वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अनंत दुबे ने अपने उदबोधन मे कहा कि तुलसी का पौधा हर घर मे होना जरुरी हैं क्योंकि तुलसी का धार्मिक के साथ आयुर्वेदिक महत्त्व भी हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनूप जैन ने कहा कि एकादशी एवं तुलसी विवाह पूर्व तुलसी पौधो का वितरण एक शानदार कार्य हैं। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि मिनेन्द्र डागा ने कहा कि तुलसी हर आँगन मे रहती हैं। उन्होंने गौ माता की महिमा बताते हुए कहा कि गौ माता की दुर्दशा के लिए इंसान ख़ुद जिम्मेदार है। कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अनन्त कृष्ण द्विवेदी , कामिनी निगम,भैयाजी रावत सहित अन्य वक्ताओ ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए श्री बसेड़िया ने स्वागत भाषण देते हुए आयोजन के बारे मे तथा माँ तुलसी का पौराणिक महत्व विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन अपनी नर्सरी में पौधों को संरक्षित कर प्रदान करने वाले कार्यक्रम संयोजक व निर्देशक पर्यावरण विद पुनीत त्यागी ने किया। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित जनो को तुलसी पौधे, रामनाम लेखन पुस्तिका, नवीन वर्ष का कैलेंडर एवं बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की गईं। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे ब्राह्मण महासभा के जिला संयोजक नगेन्द्र त्रिपाठी,अशोक भार्गव,माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम मे शहर के नागरिक गण प्रबुद्ध जनो, अनेक सामाजिक संस्थाओं के सेवाभावी , शिक्षकगण एवं माँ विजयासन इंस्टिट्यूट की बेटियों के साथ बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Aditi News

Related posts