मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी गिरफ्तार
10 किलो 843 ग्राम गांजा कीमती सवा दो लाख रूपये का एवं परिवहन हेतु प्रयुक्त एक्सिस वाहन जप्त
*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे एवं उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुश्री आकाक्षा उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना कुण्डम एवं क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा 10 किलो 843 ग्राम गांजा के साथ 3 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।
थाना प्रभारी कुण्डम श्री अनुप कुमार नामदेव ने बताया कि आज दिनंाक 22-3-24 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड ई 8120 से तीन व्यक्ति जिसमें से एक नीले रग की जैकिट एवं एक काले रंग की जैकिट तथा काले सफेद धब्बेदार फुल शर्ट पहने हुये हैं तथ काले ंरग के पिट्ठू बैग एवं एक ग्रे रंग के बड़े थैले में गांजा लेकर शहपुरा तरफ से कुण्डम होते हुये जबलपुर आ रहे हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से शहपुरा रोड कुंडेश्वर पेट्रोल पम्प के आगे दबिश दी गयी कुछ देर में मुखबिर के बताये नम्बर की एक्सिस में तीन व्यक्ति बैठकर आते दिखे जिन्हें रोका गया नाम पता पूछने पर तीनों ने अपने नाम क्रमशः मोह. इमरान खान उम्र 33 वर्ष निवासी शीतलामाई वार्ड घमापुर, प्रवीण नायडू उम्र 33 वर्ष निवासी बम्बादेवी घमापुर, मोहित वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी शीतला माई घमापुर बताये जिन्हे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर तीनों के कब्जे से एक पिट्ठू बैग एवं ग्रे रंग के थैले में खाकी रंग के टेप से लिपटे हुये पैकिटों में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, तौल करने पर कुल 10 किलो 843 ग्राम कीमति लगभग सवा दो लाख रूपये का होना पाया गया गया जिसे एक्सिस वाहन सहित जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे मिला के सम्बंध में पूछताछ जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों को पकडने में उप निरीक्षक हरिलाल उर्वे , आरक्षक प्रदीप गुप्ता मोतीसिंह, सरोज यादव भारत उर्रेती एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह , प्रधान आरक्षक बृजेन्द्र कसाना, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम,आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल, भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।