27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
देश

नरसिंहपुर,मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 3 शतिर चोर नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में

नरसिंहपुर,मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 3 शतिर चोर नरसिंहपुर पुलिस की गिरफ्त में।

24 घंटे के अंदर चोरी की मोटरसाईकिल को बरामद कर अरोपियों को गिरफ्त में लेने में प्राप्त की गयी सफलता।

उल्लेखनीय है कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं संपत्ति संबंधी अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु नरसिंहपुर पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाकर समस्त थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वालें अपराधियों की धरपकड की जा रही है।

दिनांक का 01.02.2025 को फरियादी रोहित पटेल निवासी मगरधा द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि वह अपनी मोटरसाइकिल एमपी 49 एमएच 2696 को नहर किनारे खड़ी करके खेत में काम करने गया था तो अज्ञात चोरों द्वारा उसकी मोटरसाइकिल चुरा कर ले गए जिसकी रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 303 (2) बीएनएस पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 3 शातिर चारों को 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार -पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया एवं तकनीकी माध्यमों का उपयोग कर जानकारी एकत्रित जिसके परिणाम स्वरूप आरो कृष्णा चौरसिया, निवासी कंदेली, नरसिंहपुर, चंचल विश्वकर्मा, निवासी, धुबघट, दीपक जाट, निवासी धुबघट गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की गयी जिन्होने उक्त मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया जिनकी निशादेही पर उक्त मोटरसाईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी।

आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका – मोटरर्साकिल चोरी करने वाले शातिर चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी में थाना स्टेशनगंज से प्रधान आरक्षक जागेश्वर बघेल, प्रधान आरक्षक आशीष, आरक्षक योगेंद्र सिंह, आरक्षण गोविंद, सैनिक मनीष पाराशर, सैनिक अवधेश की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts