हीरापुर धाम में 35 वां श्री राजराजेश्वरी महायज्ञ एवं शतचंडी यज्ञ,वैशाख शुक्ल नवमी 17 मई से वैशाख पूर्णिमा 23 मई तक विराट अनुष्ठान
श्री श्री मां पराम्बा राजराजेश्वरी, श्री श्री मां जगतानंदी नर्मदा के अनन्य साधक, तपोनिष्ठ संत प्रवर, परम पूज्य सदगुरुदेव, श्री श्री श्री स्वामी जी महाराज की पावन तपोस्थली, श्री राजराजेश्वरी मंदिर, श्री कैलाश कुटी आश्रम, नर्मदा उत्तर तट, हीरापुर, जिला नरसिंहपुर मप्र में वैशाख शुक्ल नवमी 17 मई 2024 से वैशाख पूर्णिमा 23 मई 2024 तक 35वां श्री राजराजेश्वरी महायज्ञ एवं शतचंडी यज्ञ का विराट अनुष्ठान परम पूज्य सदगुरुदेव श्री श्री श्री स्वामी जी महाराज हीरापुर वालों की प्रेरणा, आशीर्वाद एवं संयोजकत्व में आयोजित किया जा रहा है।
धर्म अनुष्ठान में प्रतिदिन याज्ञिक विधि विधान के साथ-साथ श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया गया है। अनुष्ठान की संपन्नता 23 मई वैशाख पूर्णिमा को पूर्णाहुति से होगी एवं इसी दिन महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी रखा गया है। श्रद्धालुजन एवं शिष्य परिवार के सभी सदस्य अनुष्ठान में सहभागिता कर धर्मलाभ अर्जित कर सकते हैं..