15.1 C
Bhopal
January 20, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

वन परिक्षेत्र शाहनगर में मजदूरों के नाम पर हो रहा बड़ा भ्रष्टाचारी बीट प्रभारियों को नहीं मालूम कहां लगे मजदूर

पन्ना से कविता पांडे

वन परिक्षेत्र शाहनगर में मजदूरों के नाम पर हो रहा बड़ा भ्रष्टाचारी बीट प्रभारियों को नहीं मालूम कहां लगे मजदूर

पन्ना जिले की दक्षिण वन मंडल वन परिक्षेत्र शाहनगर अंतर्गत आने बाली बीट में किस तरह मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जिसका उदाहरण हम आपको बताने जा रहे हैं की बीट क्रमांक 966 में बास प्लांटेशन में 100 के लगभग मजदूर कार्य करना दर्शाया जा रहा है जिसमें पोर्टल पर लगभग 100 मजदूर दिनांक 7 ,11,2024की तारीख में कार्यरत दिखाए गए लेकिन जिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज की जा रही थी उनमें से कुछ मजदूर ऐसे भी हैं जिनका कहीं मजदूरी से नाम निशान तक नहीं है आखिर किस के इशारों पर इस तरह का मजदूरों के नाम पर शासन की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाई जा रही है जबकि ग्राम पंचायत रामपुर खजूरी आदिवासी बहुल क्षेत्र है और जानकारी लेने पर पता चला की सबसे ज्यादा आदिवासी मजदूर वर्ग के लोग पलायन कर चुके हैं लेकिन वन विभाग में लगभग 100 से अधिक मजदूरों की उपस्थिति डाल कर कागजी खानापूर्ति किया जा रहा है इस संबंध में जब ग्राम पंचायत सचिव से जानकारी लेना चाहिए उन्होंने यह कहा कि हमारे पंचायत में कहीं पर भी कार्य नहीं चल रहा है इसके बाद बीट प्रभारी पी कक्ष क्रमांक 966 से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने भी अभिज्ञता जाहिर की आखिर 100से ज्यादा मजदूरों के नाम पर कौन इतना बड़ा भ्रष्टाचार कर रहा है यह एक जांच का विषय है यदि मौके पर जाकर मजदूरों का मुआयना किया जाए तो सारे भ्रष्टाचारी का खुलासा हो सकता है ।

इनका कहना है ओमप्रकाश द्विवेदी

हमारी बीट में कहीं भी मजदूर नहीं लगे हैं आपको जो छापना हे छापदे ज्यादा है तो वरिष्ठ अधिकारियों के आप स्टेटमेंट ले लें

Aditi News

Related posts