बरमान मेला की प्रारंभिक तैयारियों संबंधी बैठक सम्पन्न,घाट प्रबंधन समिति गठित करने का लिया निर्णय
नरसिंहपुर ।नर्मदा तट पर बरमान में प्रतिवर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले प्रसिद्ध मेले की प्रारंभिक तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में बरमान रेस्ट हाऊस में हुई। बैठक में मेला समिति के सदस्यों से सुझाव लेकर मेले को और बेहतर स्वरूप देने पर विचार- विमर्श किया गया।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, मेला समिति के सदस्य, व्यापारी वर्ग, संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने आश्वस्त किया कि मेले में नरसिंहपुर ज़िले के साथ- साथ अन्य निकटवर्ती ज़िलों से श्रद्धालुओं का आना होगा, उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। अधिकारियों- कर्मचारियों, राजस्व, जनपद के स्थानीय अमले के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगों को इस दौरान सौंपे गये दायित्वों का समय पर निर्वहन सुनिश्चित करेंगे। बैठक में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों से मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव लिये गये।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्रीमती पटले ने निर्देशित किया कि पुल पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में सर्वसम्मति से बरमान घाट प्रबंधन (उत्थान) समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत एवं विक्रेता/ सेवा प्रदाताओं के मध्य सेवा शर्तों के साथ अनुबंध किया जाएगा। सेवा प्रदाताओं का पंजीयन करने के साथ उनके पहचान पत्र बनायें जाएँगे। विक्रेता और सेवा प्रदाताओं से स्वच्छता एवं संपत्ति कर प्रतिमाह की दर से नियमित रूप से वसूला जाएगा। वॉलेंटियर्स के माध्यम से गन्दगी करने वालों के ऊपर स्पॉट फाइन किया जावेगा, जिसकी 50 प्रतिशत राशि वालंटियर और 50 प्रतिशत ग्राम पंचायत के खाते में जमा की जावेगी। आईईसी गतिविधियों के माध्यम से इनका व्यापक प्रचार- प्रसार सुनिश्चित किया जाये। श्रद्धालुओं के लिए घाटों के समीप चेंजिंग रूम आदि सुविधाएं बढ़ाने के लिए कार्यवाही की जावेगी।
बैठक में निर्देश दिये गये कि मेला में अस्थाई शौचालय, विद्युत और पेयजल की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कलेक्टर ने मेला स्थल पर पार्किंग, चिकित्सा व्यवस्था, आवश्यकतानुसार फायर बिग्रेड, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, जनरेटर, शौचालय, मोटरबोट, तैराक आदि से संबंधित व्यवस्थाओं के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।मेले में दुकानों की जगह का ले आउट तैयार करने के निर्देश मेला समिति सचिव को दिए ताकि दुकानदारों को दुकान का आवंटन समय पर हो जाये। सभी दुकानदार साफ़ सफ़ाई को प्रोत्साहित करें। इसके लिए डस्टबीन की व्यवस्था दुकानों के पास स्वयं से करें।