मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अचानक NH 45 रोड की हालत देखते हुए नगर देवरी पहुंचे, और नगर देवरी के दोनों एप्रोच मार्ग का जायज लिया
नगर परिषद पहुंचे जनसुनवाई की
Kamarrana–25/11/2024
देवरी रायसेन____ मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री माननीय नरेंद्र शिवाजी पटेल NH45 जो फोर लाइन रोड है उसका निरीक्षण करते हुए नगर देवरी के बाईपास दोनों रोडो पर पहुंचे ,वहां पर उन्होंने नगर देवरी के दोनों बायपास रोडो की हालत का जायजा लिया । यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है इसलिए इन दोनों अप्रोच मार्गों पर ओवर ब्रिज बनना है ।
—लोगों ने इन दोनों अप्रोच मार्गों पर लाइट खंबे न होने के कारण मंत्री जी से शिकायत की, लोगों ने बताया कि रात्रि के समय इन दोनों अप्रोच मार्गो से अंधेरे के कारण नहीं निकाला जाता यहां पर बड़े-बड़े सांप मिलते हैं, लोगों ने बताया कि बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर एवं नगर परिषद से कई बार लाइट व्यवस्था के लिए शिकायत कर चुके हैं पर अभी तक उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया।
–वहां से उनका काफिला नगर परिषद देवरी पहुंचा वहां सभागृह में उनका भव्य स्वागत किया गया साथ में ही आम जनों की समस्याओं का भी समाधान किया गया।
उसके बाद मंत्री जी का काफिला नगर परिषद के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौरसिया के निवास पर पहुंचा और जलपान किया ।श्री दिगंबर तारण तरण जैन समाज के बंधुओ ने मंदिर आधार शिला के पुनीत पवित्र कार्यक्रम में मंत्री जी की गरिमामय उपस्थिति के लिए निवेदन किया। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसी संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता पुरुषोत्तम परोपकारी में मुक्ति धाम में जो 2100 पेड़ लगाए हैं। जिन्हें इतनी वृद्धा अवस्था में भी अभी वह संरक्षित संधारित कर रहे हैं। उन्हें और अधिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मंत्री जी के सामने बाउंड्री वॉल करने की मांग रखी। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। –लोकप्रिय व्यक्तित्व के कारण जहां भी मंत्री जी पहुंच जाते हैं। वहां एक बड़े समूह का इकट्ठा होना निश्चित हो जाता है। नगर परिषद उपाध्यक्ष जगदीश चौरसिया के यहां उनके परिवार जनों ने मंत्री जी से भेंट की। उसके बाद मंत्री जी का काफिला बरेली की ओर रवाना हो गया।