27.7 C
Bhopal
February 18, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी का संपूर्ण मशरूका कीमती 8 लाख 50 हजार रूपये किया गया बरामद,घर में काम करने वाली नौकरानी ने लालच में आकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम

नरसिंहपुर,थाना स्टेशनगंज, नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी का संपूर्ण मशरूका कीमती 8 लाख 50 हजार रूपये किया गया बरामद

एक आरोपिया पुलिस की गिरफ्त में।

घर में काम करने वाली नौकरानी ने लालच में आकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम।

नरसिंहपुर,दिनांक 30.01.2025 को फरियादी रितूराज पटेल पिता प्रदीप पटेल, उम्र 32 साल, निवासी समनापुर, डांगीढाना जिल नरसिंहपुर द्वारा रिपोर्ट लेख कराया कि वह फायनेंस कम्पनी में काम करता है एवं उसके फूफा आजाद सिंह परिहार तथा बुआ श्रीमति सुनीता परिहार बैहर पौड़ी में रहते हैं। जिनके बच्चे बाहर रहते है इस कारण मैं उनकी देख-रेख को बैहर पौडी में ही रहने लगा है। दिनांक 30.01.2025 को उसकी बुआ जी ने आलमारी में देख कर बतायी कि अलमारी में रखा स्टील का डिब्बा में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं 2100 रूपये कुल कीमती 08 लाख 50 हजार रुपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा आलमारी का ताला खोल कर सोने चांदी चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 89/2025 धारा 331(1), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना स्टेशनगंज, नरसिंहपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी का संपूर्ण मशरूका कीमती 8 लाख 50 हजार रूपये किया गया बरामद – पुलिस टीम द्वारा गहनता से विवेचना करते हुये 24 घंटे के अंदर घटना को अंजाम देने वाली आरोपिया कला बाई नोरिया पति अशोक नोरिया निवासी केरपानी, थाना सुआतला को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिसने चोरी की घटना को अंजाम देने स्वीकार किया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किये गये सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल मसरूका कीमती 8 लाख 5 हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुयी।

लालच में आकर दिया था चोरी की घटना को अंजाम – घटना को अंजाम देने वाली आरोपिया द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि वह 1500/- रुपये माह से झाडू-पोछा का काम दिन भर करती थी। उसके लिए यह 1500/- रुपये कम लग रहा था। जो उसने लालच में आकर आज से 15-20 दिन पूर्व दो सोने के कंगन चुराये थे जिससे घर वाले समझे की कंगन घर में कही गिर गये होगे इसलिए उन्होने किसी को कोई सूचना नहीं इस कारण आरोपिया के मन में और लालच जागा और उसनें जब परिवार के सदस्य घर से बाहर नागपुर गये थे. व घर में केवल एक महिला थी जो घटना दिनांक को नहाने के लिए गई थी। इसका फायदा उठाकर घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 08 लाख 50 हजार रुपये के चुराकर खेत में बने मकान जहाँ आरोपिया को रहने के लिए दिया था. वहां पर गन्ने के भूसे में छूपा दिये थे। जहाँ से उसके बाद धीरे-धीरे उनको बेचने का योजना बनायी थी इसके दो-चार दिन बाद काम छोडकर अन्य जगह चले जाने की सोच रही थी।

पतासाजी एवं गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- उक्त मामले में मशरुका बरामदी एवं आरोपिया की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी, स्टेशनगंज, निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उनि. अर्जुन सिंह बघेल, प्रआर, अखिलेश धुर्वे, नरेन्द्र कुशवाहा, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, शिवम, राजकुमार, गोविन्द, प्रशांत सिंह, मआर. शिवानी, माया सैनिक मनीष पाराशर की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts