28.4 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
देशसामाजिक

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्राणी मित्र पुरस्कार जीव दया अवार्ड्स फॉर एनिमल वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन 2024 सम्पन्न

भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित प्राणी मित्र पुरस्कार जीव दया अवार्ड्स फॉर एनिमल वेलफेयर एंड प्रोटेक्शन 2024″ में ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) के गौ उत्पादों के स्टॉल का दौरा करते हुए पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के राज्य मंत्री, प्रो. एसपी सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन l

नई दिल्ली, 27 फरवरी 2025 विज्ञान भवन, नई दिल्ली में जायोजित भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड (a w b i) के ‘प्राणी मित्र और जीव दया पुरस्कार’ समारोह में ग्लोबल कन्फेडरेशन ऑफ काउ-बेस्ड इंडस्ट्रीज (जीसीसीआई) ने अपने विशेष गौ-आधारित उद्योगों और उत्पादों के स्टॉल के साथ भाग लिया। इस अवसर पर राज्य मंत्री, पशुपालन एब डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार, प्रो. एस. पी. सिंह बघेल और जॉर्ज कुरियन ने जीसीसीआई के स्टॉल का दौरा किया और गौ-आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की इस अनूठी पहल की सराहना की।

जीओसीआई के स्टॉल पर गौशालाओं की आत्मनिर्भरता के लिए विकसित विभिन्न गौ-आधारित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इसमें गौ मूत्र और पंचगव्य से बने जैविक उत्पाद, प्राकृतिक खाद, धूपबत्ती, दीपक, स्वारध्या सौंदर्य उत्पाद और अन्य पर्यावरण अनुकूल वस्तुएं शामिल थी। आगंतुकों ने विशेष रूप से गौ-आधारित स्वदेशी नवाचारों में गहरी रुचि दिखाई।

मुलाकात के दौरान राज्य मंत्री, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, भारत सरकार प्रो. एस. पी. सिंह बघेल और श्री जॉर्ज कुरियन ने कहा कि गौ-आधारित उद्योग भारत की अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और कृषि को मजबूती देने का सशक्त माध्यम बन सकते हैं। उन्होंने जीसीसीआई की इस पहल को गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सराहना की और गौ-उत्पादों के प्रसार को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।

जीसीसीआई के निर्देशक मितल खोताणी ने इस अवसर पर कहा, ‘गौ-आधारित उत्पाद न केवल पर्यावरण के लिए लाभदायक है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सतत विकास का भी आधार है। हमें गर्व है कि जीसीसीआई के प्रयासों को ग्लोबली मंच पर मान्यता मिली है। उन्होंने सभी नागरिकों से गौ-आधारित उद्योगों को अपनाने और इस महल को समर्थन देने की अपील की।

जीसीसीआई आगे भी गौआधारित उद्योगों के विकास, जागरूकता अभियानों और अनुसंधान कार्यों को बढ़ाया देने के लिए प्रयासरत रहेगा। इस तरह की प्रदर्शनियों और आयोजनों के माध्यम से गौ-सेवा को एक आत्मनिर्भर आआंदोलन बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।

यह आयोजन गौ-कल्याण और सतत विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ। जीसीसीआई इस सफल आयोजन के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री , राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के अध्यक्ष , जी सी सी आई के संस्थापक गौ प्रेमी डाक्टर बल्लभ भाई कथारिया ने और उनकी टीम ने बोर्ड ओर भारत सरकार का आभार व्यक्त करता है।अधिक जानकारी के लिए जीसीसीआई निर्देशक मित्तल खेताणी मो. 98242 21999 एवं तैजस चोटलिया मो. 94269 18900, मीनाक्षी शमां मो. 83739 09295 से संपर्क करने के लिए कहा गया है। उक्त जानकारी प्रेस संयोजक मीडिया प्रभारी भागीरथ तिवारी ने दी l

Aditi News

Related posts