नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में किया गया थाना स्टेशनगंज का औचक निरीक्षण एवं रेल्वे स्टेशन का भ्रमण, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही एवं क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिये सख्त निर्देश।
जिला अंतर्गत माफियांओं एवं अपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराधियों में पुलिस का खौफ उत्पन्न कराना एवं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास कराना है। अभियान के तहत जिला अंतर्गत स्थायी फरारी/गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड के साथ. साथ जिला बदर अपराधियों की औचक चैकिंग करना इसी के साथ-साथ थानों में लंबित गंभीर अपराधों के आरोपियों की तलाश करना है, अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु असमाजिक तत्वों की धरपकड की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि में किया गया थाना स्टेशनगंज का औचक निरीक्षण एवं रेल्वे स्टेशन का भ्रमण – जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि थाना स्टेशनगंज का औचक निरीक्षण एवं थानों के रिकार्ड, रजिस्टर एवं हवालात को चैक किया गया इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा रेल्वे स्टेशन का भी भ्रमण किया गया इसके साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों साथ ही चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर झुन्ड बनाकर खडे होने वाले व्यक्तियों से पूछाताछ कर चेतावनी दी गयी।
असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही एवं क्षेत्र अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु दिये सख्त निर्देश – थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि ऐसे स्थानों को चिन्हित करे जिने स्थानों पर नकबजनी/संपत्ति संबंधी अपराधों की घटनाएं अधिक होती है तथा उन स्थानों पर निरंतर पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित करे साथ ही थाना प्रभारी स्वयं भी सुबह शाम उक्त चिन्हित स्थानों पर भ्रमण करे। पुलिस अधीक्षक द्वारा यह भी निर्देश दिये गये क्षेत्र की चाय/पान की दुकानों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन की दुकानों पर नजर रखे एवं संदिग्ध व्यक्तियों से उनके पहचान पत्र एवं अन्य आवश्यक जानकारियां लेकर उनके फोटो लेकर पूछता करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही चिन्हित स्थानों पर स्थित दुकानों पर जाकर दुकानदारों को हिदायत दे कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को अनावश्यक रूप से दुकान पर बैठने न दे साथ ही उन्हे इस बात की हिदायत दी जावे कि बाहरी व्यक्तियों के बारे में आवश्यक रूप से पुलिस को सूचित करें।