कृषि एवं औद्योगिक क्षेत्र में जिले की संभावनाओं के अनुसार युवाओं के लिए प्रशिक्षण आयोजित करें, कलेक्टर श्री सिंह
जिले में अब स्व-रोजगार के नए आयाम स्थापित होंगे, आरसेटी का शुभारंभ हुआ
आगर-मालवा। जिले में कृषि व औद्योगिक क्षेत्रे में जिले की संभावनाओं के अनुसार ही युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाए, जिससे युवा प्रशिक्षण पाकर अपना स्थानीय स्तर पर स्व-रोजगार पा सकें, जिले में मशरूम के उत्पादन के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है, यदि मशरूम का उत्पादन जिले में ही होगा तो ताजा मशरूम सभी को उपलब्ध हो सकेगा, बाहर से मंगवाने की आवश्यकता नहीं होगी, यह बात कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने गुरूवार को भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिले के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आज ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) का आजीविका भवन जिला पंचायत परिसर आगर में आयोजित शुभारम्भ समारोह में कहीं।
कलेक्टर श्री सिंह ने फीता काटकर आरसेटी का शुभारंभ किया, साथ ही इस वित्त वर्ष के पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी माँ सरस्वती का पूजन कर प्रारंभ किया ।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचांयत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, बैंक ऑफ इंडिया उज्जैन अंचल के उप आंचलिक प्रबंधक श्री पीके कमल, आरसेटी के राज्य निदेशक श्री मदन कुमार जैन, आंचलिक कार्यालय उज्जैन के वित्तीय समावेशन श्री राहुल जी, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री श्रीकांत सक्सेना, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना मुख्य रूप से उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि आरसेटी के नवीन भवन हेतु शीघ्र भूमि का आवंटन किया जाएगा। सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे ने जिले की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण आयोजित करने तथा उनके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उप आंचलिक प्रबंधक श्री पीके कमल ने नई आरसेटी के लिए हर संभव मदद हेतु आश्वस्त किया। राज्य निदेशक श्री मदन कुमार जैन ने आर सेटी की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया तथा आश्वस्त किया कि संस्थान के प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण होते हैं, जिससे निश्चित रूप से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम के अंत में आर सेटी संस्थान के निदेशक श्री अजय शंकर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संचालन, उज्जैन आर सेटी के प्रवीण सक्सेना द्वारा किया गया । इस अवसर पर आर सेटी संस्थान का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।