रिपोर्टर भागीरथ तिवारी
करेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भूगवारा में कुछ माह पहले एक नंदी को पेट्रोल जलाकर मारने की कोशिश की गई थी
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भूगवारा में कुछ माह पहले एक नंदी को पेट्रोल जलाकर मारने की कोशिश की गई थी l इस नन्दी को मरने वाले को बचाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे थे ग्राम के ही लोगों ने नवंबर माह में पेट्रोल डालने वाले व्यक्ति के ऊपर अपराध पंजीकृत करने के लिए आवेदन दिया था पर राजनीतिक पहुंच के कारण सूचना जाने के बाद भी लोगों के द्वारा पेट्रोल से चलाने वाले को बचाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा था पर जब इलाज के बाद या कुछ स्वस्थ हुआ तो पेट्रोल डालने वाला व्यक्ति के द्वारा हौसले बुलंद हो जाने से कोई कार्यवाही न होने से उसके और उसके हौसले बुलंद हो गए जब यह बेसहारा नन्दी जो माता के नाम से छोड़ा गया था घूमने लगा तो पेट्रोल डालने वाले पंकज कुर्मी ने फिर उसको मार कर जेसीबी से बुलाकर ग्राम के पास ही समाधि देने और किसी को सूचना न देने पर भी इस बात की जानकारी लगते हैं ग्राम के भू गवारा पशु प्रेमियों के द्वारा नीरज पाठक अन्य को लेकर पुलिस थाना करेली आए और उन्होंने पुलिस थाना प्रभारी करेली को बताया कि जिस नन्दी के पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश की गई थी l उसके द्वारा आज फिर उसको मार कर दफना दिया गया है शिकायत को लेकर जांच कर कार्रवाई करें पर जब कार्रवाई न होने की स्थिति में पशु प्रेमि जो लगभग 25 वर्षों से कार्य करने वाले पशु प्रेमी मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि जीसीसीआई के प्रदेश प्रेस संयोजक भागीरथ तिवारी को बताया कि नन्दी को मारने वाले के ऊपर करेली पुलिस कोई करवाई इसलिए नहीं कर पा रही है कि राजनीतिक लोगों और जन प्रतिनिधियों के फोन आ रहे हैं कि नन्दी को मारने वाले के ऊपर कोई कार्रवाई न होने की स्थिति में पशु प्रेमी से आवेदन लेकर भागीरथ तिवारी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी जी , पशु मित्र पत्रिका के संपादक ,पशु प्रेमी ओ पी चौधरी और जी सी सी आई के पदाधिकारी ,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सचिव पी एफ ए के प्रदेश प्रभारी स्वाति गौरव को व्हाट्सएप और ईमेल के माध्यम से जानकारी दी गई नन्दी को मरने वालों के ऊपर कठोरकार्रवाई हो। व्हाट्सएप और ईमेल की शिकायत पर मुख्य मंत्री ,पशु पालन मंत्री के साथ साथ कलेक्टर एस पी को कहा कि नन्दी को अमानवीय तरीके से मौत के मुंह में सुलाने पर करेली पुलिस क्यों कार्यवाही नहीं कर रही हे l जिला प्रशासन के द्वारा करवाई की सूचना मिलने से करेली पुलिस के द्वारा मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 और पशु कुरता अधिनियम 1960 की धारा 11 के तहत अपराध पंजीयन कर पंकज कुर्मी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है l नंदी को मरने वाले पंकज कुर्मी के ऊपर अपराध पंचीबद्ध होने को लेकर पशु प्रेमी भागीरथ तिवारी , रिपोर्ट करता नीरज पाठक के साथ साथ अन्य पशु प्रेमियों ने श्रीमती गांधी जी ,स्वाति गौरव जी, डाक्टर ओपी चौधरी ,जीसीसीआई,भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पदाधिकारी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया कि मूक पशुओं की सुरक्षा और संवर्धन और अत्याचार न हो इसी तरह सहयोग मिलता रहे l